रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नपा ने की 300 शिक्षकों की वंदना, पुष्प वर्षा कर किया सम्मान

– सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा समाज में माता, पिता के बाद शिक्षकों का स्थान है
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) ने शिक्षक कल्याण संगठन (Teachers Welfare Organization) के मार्गदर्शन में शहर के शासकीय कॉलेजों (Government Colleges) व स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान कवि भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavi Bhawaniprasad Mishra Auditorium)  किया। कार्यकम में 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित हुए। नगरपालिका ने यह कार्यक्रम छटवे वर्ष में आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (President of MP Swimming Association Piyush Sharma), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा नेता भगवती चौरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सभापति कल्पेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण नर्मदापुरम राहुल सौलंकी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, सभापति राकेश जाधव, गीता देवेंद्र पटेल, मंजीत क्लोसिया, नाजिया बेगम पाषज़्द सीमा भदौरिया, मनीषा अग्रवाल, वंदना ओझा, कीर्ति दुबे, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, दिलीप गोस्वामी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, धर्मदास मिहानी, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, अभिषेक तिवारी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), एसडीओपी महेंद्र चौहान (SDOP Mahendra Chauhan), टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan),  सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले, सेवानिवृत शिक्षक राजकुमार दुबे सहित अन्य मौजूद थे।

Taechars Day 2
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा जो भी सफल व्यक्ति है, वह सफल इसलिए है, क्योंकि मां ने उसे मार्गदर्शन दिया, पिता से बच्चों को प्रेरणा मिलती है। इन दोनों के बाद आप ही श्रेष्ठ हैं। सांसद ने कहा शिक्षक बनने के लिए अनुशासन चाहिये, पुरुषार्थ चाहिए। अब शिक्षक बनना कोई नही चाहता। 50 बच्चों में से 2 बच्चे शिक्षक बनने की बात करते हैं। यह बहुत कठिन कार्य है जो आप करते हैं। इस देश में आपके लिए आदर का भाव है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित पीयूष शर्मा ने कहा कि इटारसी का चरित्र यहां के शिक्षकों ने बनाया है, इटारसी जिंदादिल लोगों का शहर है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा शिक्षकों का सम्मान करते हुए हम गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप सभी कब आशीर्वाद से हम शहर को विकास के नए आयाम देंगे।

300 से अधिक शिक्षकों का हुआ सम्मान

नगरपालिका द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शहर के शासकीय कॉलेजों व स्कूल के 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह में शामिल हुए शिक्षक- शिक्षिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा करते हुए महिला कार्यकर्ताओं ने किया।

कांग्रेस (Congress) ने ली आपत्ति

कांग्रेस ने नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के किसी बड़े नेता या नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने पर आपित्त लेते हुए कहा कि यह सरकारी आयोजन था और नगर पालिका अधिकारी किसी दल के नहीं होते हैं। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में किसी कांग्रेस पार्षद या नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं छपा है जबकि भाजपा के नेताओं को मंच पर तबज्जो दी गई है। ऐसा ही आपत्ति नगर पालिका परिषद में कांग्रेस पार्षद दल की नेता रफतजहां सिद्दीकी ने ली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News