इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में इन दिनों खुली नीलामी (Open Auction) के तहत मूंग खरीदी में दो किसानों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनकी मूंग (Moong) को जो भाव मिले तो वे खुश होकर अपने घर गये। इन किसानों की मूंग के भाव 7400 रुपए क्विंटल मिले। दो किसान ऐसे हैं जिनको सात हजार रुपए से कहीं अधिक भाव मिले हैं। कृषि उपज मंडी के सचिव राजेश मिश्रा (Agriculture Produce Market Secretary Rajesh Mishra) के अनुसार मुख्य प्रांगण में खुली नीलामी के माध्यम से आज सोमवार को मूंग के भाव 7400 पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाव और तेज होने की उम्मीद है। ये मूल्य समर्थन मूल्य से 125 रुपए अधिक है। ये भाव मिलने से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है। आज ग्राम सनखेड़ा के किसान राजेन्द्र को उनके 60 बोरा मूंग के भाव 7400 रुपए प्रति क्विंटल मिले तो बाईखेड़ी के संदीप पटेल को 7390 प्रति क्विंटल मिले हैं।
कृषि उपज मंडी में आज इन किसानों को मिली खुशी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






