रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

watch video : नेशनल हाईवे पर 48 दिन बाद भारी वाहनों का आवागमन विधिवत शुरु

इटारसी। औबेदुल्लागंज-नागपुर नेशनल हाईवे पर 48 दिन बाद आज से भारी वाहनों का यातायात टू लेन मार्ग से प्रारंभ हो गया है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज दोपहर से यातायात प्रारंभ हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन सुखतवा में अंग्रेजों के जमाने का बना ब्रिज एक भारी-भरकम ट्राला गुजरने से टूटने के बाद अस्थायी पाइपों का पुल तैयार किया था जिस पर से यातायात चालू किया था,

लेकिन मानसून काल में जब इस पुल पर भी तवा नदी का बैकवाटर आने से पुल डूब गया तो 23 अगस्त को इस बिज से बैली ब्रिज बनने तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। बैलीब्रिज बनने के बाद हल्के वाहन जीप, कार, बस आदि तो निकाले जाने लगे थे, लोडेड ट्रक जो 70 टन से वजनी थे, उनको नहीं निकलने दिया जा रहा था। अब करीब चार दिन पूर्व फोरलेन पर बन रहा ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है, और इसके एक तरफ के हिस्से टू लेन से आज से भारी वाहनों को भी निकाला जाने लगा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News