रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एमजीएम कालेज में दो दिवसीय युवा-उत्सव का रंगारंग शुभारंभ

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज इटारसी (Government MGM PG College Itarsi) में दो दिवसीय युवा-उत्सव (Yuva-Utsav) आयोजन का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा-उत्सव के कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारने के माध्यम है, इसके द्वारा छात्र अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया है। इस वर्ष भी प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे, ऐसी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। युवा-उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें जिससे प्रतिभा को उचित सम्मान प्राप्त हो सके। पहले दिन गायन विधा के अंतर्गत शास्त्रीय, सुगम, पाश्चात्य, एकल एवं समूह गायन प्रस्तुत किए, साथ ही स्थल चित्रण, पोस्टर निर्माण, कार्टून निर्माण, क्ले मॉडलिंग, कोलाज आदि प्रतियोगिताएं हुई।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

एकल शास्त्रीय गायन में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा दर्शना इवने प्रथम, एकल सुगम में पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा तृप्ति बरगले प्रथम, द्वितीय दर्शना इवने एवं छात्र अमन राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘शहीद स्मारकों का चित्रण’ विषय पर स्थल चित्रण प्रतियोगिता में संस्कार चौधरी प्रथम, सेजल गुप्ता द्वितीय एवं दिव्या चौधरी तृतीय, ‘प्रकृति निरूपण’ विषय पर ‘क्ले मॉडलिंग’ प्रतियोगिता में प्रशांत प्रजापति प्रथम, ‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर कोलाज प्रतियोगिता में श्रुति दुबे को प्रथम, अनन्या सोनी द्वितीय एवं वैशाली पटेल को तृतीय, ‘ब्रिटिश शासन के काले कानून’ विषय पर कार्टून प्रतियोगिता में मयूर चौधरी प्रथम, पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में श्रुति दुबे को प्रथम, ईशा मालवीय द्वितीय एवं वैशाली पटेल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. जेपी चौरे, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. कनकराज, डॉ. व्ही के कृष्णा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सूसन मनोहर, श्रीमती सुशीला बरबड़े, डॉ. मुकेश जोठे, डॉ. दिनेश, डॉ. मनीष चौरे, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती श्रुति, डॉ. आशुतोष मालविया, डॉ. एकता मलोनिया, डॉ. दुर्गेश लसगारिया, सुरेश गुप्ता, योगेश गौर, श्रीमती प्रिया मालवीय, सुषमा सागर, अंकिता पांडेय, दीक्षा पटेल, ज्योति चौहान आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संचालन युवा-उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News