रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तवानगर में एमजीएम कालेज एनएसएस का शिविर प्रारंभ

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) के राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) बालिका इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर तवानगर में प्रारंभ हो गया। शिविर में महाविद्यालय की 22 छात्राओं ने भाग लिया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने अपने वक्तव्य में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) किसी भी विद्यार्थी के लिए व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाता है।

उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के वाक्य मेरा जीवन ही मेरा संदेश है एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम (Former President Dr. Abdul Kalam) के वाक्य सूर्य सा चमकना है तो सूर्य सा तपना होगा, को इंगित करते हुए विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन किया।

खो-खो संघ जिला अध्यक्ष एवं जल संसाधन स्पोट्र्स क्लब के बसारत खान ने विद्यार्थियों को सुनने के फायदे एवं व्यक्तित्व का विकास किस प्रकार करना है उसके तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। रानीपुर के सरपंच एनएस धुर्वे ने गांव की समस्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गांव में पानी, बेरोजगारी आदि की समस्या वृहद रूप से है, क्योंकि यह गांव न तो राजस्व गांव है और ना ही वन ग्राम है।

विधायक प्रतिनिधि रीता सिंह ठाकुर ने बताया कि इस गांव को विकास करने के लिए 13 करोड़  की निधि स्वीकृत हुई है, इसके अलावा जल संसाधन विभाग पानी की कमी को दूर करने के लिए डीपीआर भी बन चुका है। तवानगर के थाना प्रभारी सुनील घावरी ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण आदि के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि जब तक बेटियां आत्मनिर्भर न हो जाएं तब तक आप शादी नहीं करें। कार्यक्रम में श्रीमती सोनू, डॉ माया यादव, कांति पंडोले, रेखा नागले, मीनाक्षी संतोष चंदेल आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के डॉ एकता मालोनिया, डॉ दुर्गेश लसगरिया, डॉ दिनेश कुमार, प्रतीश महालहा, रंजीता मलैया, दुर्गेश यादव, शिखा चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News