रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सीईओ के निर्देश : समय पर कार्य नहीं किया तो निलंबित होंगे सचिव

रीतेश राठौर, केसला। जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) ने आज केसला (Kesla) जनपद की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद सीईओ केसला, सहायक यंत्री केसला, ब्लॉक समन्वयक केसला, उपयंत्री एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजग़ार सहायक उपस्थित रहे।

सीईओ जिला पंचायत श्री रावत ने ग्राम को ओडीएफ प्लस मॉडल (ODF Plus Model) बनाने हेतु कार्यों का निरीक्षण एवं निर्देश दिए। ग्राम पंचायत जुझारपुर (Gram Panchayat Jujharpur) में जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत में नाडेफ निर्माण कार्य, सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य 1 हफ्ते में कराने एवं आंगनवाड़ी का शेष रहा कार्य भी एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिए। यदि कार्य समय पर नहीं होता है तो सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत में ई कोर्ट का दीवार लेखन एवं मनरेगा के कार्य नहीं होने पर ग्राम रोजगार सहायक के 10 दिन वेतन काटने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बाबईखुर्द (Gram Panchayat Bawaikhurd) में सामुदायिक स्वच्छता परीक्षा को 1 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए अन्यथा सचिव को निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा (Gram Panchayat Dobi Talpura) में नाडेफ निर्माण कार्य आज शाम तक 6 बजे तक कार्य चालू की फोटो एवं ग्राम खटामा (Village Khatama)में सामुदायिक सोकपिट कार्य चालू की फोटो सचिव एवं उपयंत्री द्वारा भेजी जाएगी अन्यथा सचिव के निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बाबईखुर्द एवं पीपलढाना ( Pipaldhana) का निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News