रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आनंद पब्लिक स्कूल में आनंद मेले में उठाया लुफ्त

इटारसी। आनंद पब्लिक स्कूल में आयोजित आनंद मेले में अभिभावकों ने स्वादिष्ट खानपान के स्टॉल लगाए। पानीपूरी, दही बड़ा, चाट, तिल्ली लड्डू, पेस्ट्री, पास्ता, मंंगोड़ी, फ्राइड राइस, इडली, भेल, शाही टुकड़ा, कस्टर्ड, फ्रूट चाट, जलेबी, काफ़ी, पाप कार्न प्रमुख हैं।

बच्चों ने आकर्षक मनोरंजक गेम के स्टाल लगाए, इनमें हांटेड हाउस सबसे ज्यादा आकर्षक रहा। बच्चों ने विभिन्न साइंस माडल का प्रदर्शन किया। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी एवं क्लब के सदस्यों ने साइंस मॉडल का अवलोकन किया। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। इस मेले में लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। मेले में 10 लकी ड्रा रखे गए थे।

संचालक विजय मनवानी ने बताया कि यह आयोजन सभी बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ व्यापारिक सूझ बूझ देता है। संचालक प्रिया मनवानी ने सभी अभिभावकों अतिथियों का आभार माना। प्राचार्य अमिताभ बेस ने अपने पूरे स्टाफ के साथ मेले के लिए सफल आयोजन के लिए सभी बच्चों अभिभावकों अतिथियों को धन्यवाद दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News