बनखेड़ी। श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर बनखेड़ी में 21 से अष्टानिका महापर्व पर आध्यात्मिकबाल मंडल पाठशाला के बच्चों के शिविर का आयोजन दिनांक 28 तक चलेगा जिसमें बच्चों को पाठशाला के सदस्यों को 11 प्रतिमा से 16 कारण के भेद और इष्टोपेश जी के सूत्र और आज ड्राइंग और मेंहदी प्रतियोगिता और प्रतिदिन प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिदिन पुरस्कार वितरण किया जा रहा है इसमें पाठशाला संचालिका मंजूषा जैन सहयोगी नीता सारिका ऊषा संगीता गुड़िया अनिता नेहा जैन सहित सभी महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है साथ ही बच्चों की परीक्षा ली जायेगी और आज पुरूस्कार वितरण के साथ ही शिविर का समापन होगा।