शतायु होने पर प्रशासन ने किया श्रीमती मिहानी का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर के वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में श्रीमती कलावंती मिहानी का सम्मान जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित कर सार्वजनिक रूप से उनका सम्मान किया। वर्तमान में वह शहर की पहली महिला है जिनकी उम्र सौ वर्ष पूरी होने के बाद भी वह स्वस्थ हैं।
वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा ऐसे नागरिकों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जा रहा है, जो 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इतनी आयु पूरी करने वाले बिरले ही होते हैं। शहर में ऐसी मिहानी परिवार का नेतृत्व करने वाली श्रीमती कलावंती मिहानी पति स्व. किशनचंद मिहानी ही हैं जो सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं। मतदाता सूची (Voter List) की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर श्रीमती मिहानी का नाम सामने आया है। उनके सम्मान के लिए प्रशासन ने आसफाबाद स्थित जोधराज पब्लिक स्कूल (Jodhraj Public School) में समारोह आयोजित कर सार्वजनिक रूप से शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मु य रूप से एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, डॉ. एसपीएम अधीक्षक आरके चौधरी, पार्षद धर्मदास मिहानी, शिवकिशोर रावत, गीता देवेंद्र पटेल, कन्हैयालाल मिहानी, नायब तहसीलदार मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने श्रीमती मिहानी के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि किसी भी प्रतिनिधि एवं सरकार को चुनने के लिए लोकतंत्र में मतदाता का अहम महत्व है। युवाओं से अधिक साठ साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग इसका महत्व समझते हैं। युवाओं को बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अधिक उम्र वाले मतदताओं में मतदान करने का उत्साह अधिक रहता है। वह चलने में भी सक्षम नहीं होते फिर भी वोट डालने की उनमें उत्सुकता रहती है कि सबसे पहला मतदान उनका ही होना चाहिए। जबकि चालीस वर्ष से कम आयु वाले मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह नहीं रहता। इस अवसर पर मिहानी परिवार के सदस्यों के साथ ही पूज्य पंचायत सिंधी समाज के संरक्षक मोहन मोरवानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयालदास बिजलानी, उपाध्यक्ष श्याम शिवदासानी, पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, डॉ. संजय गुप्ता, हरजीत सिंघ छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, संजय शर्मा, बसंत चौहान, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, भारतभूषण लच्छू गांधी, गोपाल सिद्धवानी, रामचंद आहूजा, अशोक मेघानी, सोनू परयानी, ओमप्रकाश मेघानी, मुकेश खुरानी, नंदलाल देवानी, लखन बैस, शशि जुनेजा, मनोज रामचंदानी, कमल मेघानी एवं बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद था।

सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा भी उनका सम्मान किया गया, इनमें पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति एवं वरिष्ठ नागरिक मंच ने कार्यक्रम में शामिल होकर सार्वजनिक रूप से श्रीमती कलावंती मिहानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मिहानी के पुत्र समाजसेवी बलराम मिहानी, पार्षद धर्मदास मिहानी, पार्षद कन्हैया लाल मिहानी, दयालदास मिहानी, पत्रकार अनिल मिहानी और समाजसेवी संजय मिहानी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। समारोह के दौरान ही परिजनों ने केक काटकर उन्हें सौ वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!