नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में हुई 67 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने टीम लेकर आये आर्चरी कोच मुर्सलीन (Archery Coach Mursaline) को होश आ गया है। वे ट्रेन हादसे का शिकार हो गये थे, जिनमें उनको दोनों पैर गंवाना पड़ा।
नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती मुर्सलीन को होश आने के बाद वे इशारों में बात भी कर रहे हैं। डाक्टर्स के अनुसार जल्द ही उनको वेंटीलेटर सपोर्ट (Ventilator Support) से हटा देंगे, उनको चौबीस घंटे की सतत निगरानी में रखा है।