डीएसपी ट्रैफिक (DSP Traffic) के नाम से फेक आइडी (Fake id) बनाकर मांगे पैसे

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। फेसबुक पर फेक आईडी (FB Fake id)बनाकर या आईडी हेक करके पैसे मांगने का एक नया धंधा शुरु हो गया है। अब तक पुलिस अफसरों के नाम से भी पैसा मांगा जाने लगा है। एक दिन पूर्व ही जिले में पदस्थ डीएसपी यातायात रमेशचंद्र गुप्ता (Rameshchandra Gupta DSP Traffic)के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर अज्ञात ने उनके मित्रों और रिश्तेदारों से हजारों रुपए की मांग कर डाली। जैसे ही श्री गुप्ता को पता चला, उन्होंने अपनी आईडी से फेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों को आगाह किया कि कोई भी ऐसा लेनदेन न करे, यह फेक है। इसके बाद तत्काल उक्त हेकर ने आईडी ब्लाक कर दी।

ID
श्री गुप्ता इस समय पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) को लेने बैतूल गये हैं, जो नागपुर से आज लौट रही हैं। वे शाम को होशंगाबाद लौटकर इस विषय पर एसपी संतोष सिंह गौर (Santosh Singh Gour, SP Hoshangabad) से चर्चा के बाद रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो पोस्ट डालकर लोगों को आगाह कर दिया है। शाम तक बैतूल से लौटना होगा, एसपी से मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने बताया कि अज्ञात ने उनकी बहन को मैसेंजर के माध्यम से संदेश भेजकर 25 हजार और साले से दस हजार रुपए मांगे। उनके मित्रों में किसी से दो, किसी से पांच हजार की मांग की। जब सबके कॉल आए तो उनको पता चला। फिर उन्होंने पोस्ट करके बताया कि यह कोई अज्ञात व्यक्ति है, कोई इससे लेनदेन न करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!