होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन पर जिले से आए हुए समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से 71 प्रतिभाओं लोगों को सम्मानित किया। इन प्रतिभाओं में खेल, शिक्षा, चिकित्सा जैसी अनेक क्षेत्रों की प्रतिभाएं शामिल हैं। मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो स्वयं पिछड़ा वर्ग से आते है।, उन्होंने देश में पिछड़ी जातियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उनके जन्मदिन पर मोर्चा समाज के प्रतिभाशाली नागरिकों का सम्मान कर रहा है।
जिला संगठन प्रभारी राकेश जादौन, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष पारिक, जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी, अमित महाला, विवेक गौर, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवीदयाल यादव, जिला महामंत्री रामजीवन साध, कुंवरसिंह यादव, पूर्व पार्षद तेजकुमार गौर, राजेश मांझी, ओम राय, बद्री केवट, कन्हैया लाल सरपंच, सौरभ यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ नेता हंस राय ने एवं आभार संजय रैकवार ने व्यक्त किया।