रोजगारों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन 26 को

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

उद्योग विभाग के विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल ने बताया कि 26 दिसंबर सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने वाली राष्ट्रीय कंपनियों को इस ड्राइव में आमंत्रित किया गया है।

इनमें ट्राइडेंट बुधनी, वर्धमान फ्रेबिक्स बुधनी, सक्सेस स्टेयर्स, आराध्यास ट्रेडिंग, स्वतंत्र मेगा भर्ती नर्मदापुरम, वर्कतुण्ड एसोसिएट समेत अन्य कंपनियों द्वारा युवाओं को उनकी योग्यता एवं डिग्री के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।

चेकर-पैकर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, कम्प्यूटर आपरेटर, रोबोनौट इंजीनियर, साफ्टवेयर इंजीनियर, एकाउंटेट, मशीन आपरेटर, फील्ड आफिसर, काल सेंटर समेत विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष रखी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!