पिकअप में पैर और मुंह बांधकर भरे थे मवेशी, केसला पुलिस ने पकड़े

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला पुलिस (Kesla Police) ने आज सुबह 6:30 बजे नेशनल हाईवे 46 (National Highway 46) जमुनिया नाले के पास एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप (Bolero Pickup)  से 12 मवेशी बरामद किये। इनके मुंह बांधकर ले जाया जा रहा था। मामले में बोरगांव मुलताई निवासी वाहन मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।केसला पुलिस के अनुसार जमुनिया नाला पुलिया के पास मेन रोड से सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 48 जी-3268 को रोककर जांच की तो उसमें कृषि उपयोग 12 नग जानवर भरे थे जिनके पैर और मुंह को रस्सी से बांधकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। फरियादी देवेन्द्र पिता कैलाश यादव 24 वर्ष निवासी अदिरपुर केसला आरोपी के खिलाफ धारा 3,4,5 पशु क्रूरता अधिनियम 6,11 कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम 5,6,9,11 गौवंश प्रतिशोध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!