रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कांग्रेस 13 मार्च सोमवार को भोपाल में राजभवन का घेराव- मार्च करेगी

इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये निर्णयानुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर सोमवार 13 मार्च, 2023 को राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव-विशाल मार्च का आयोजन करेगी।

घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अभा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव, पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व नर्मदापुरम कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि 13 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और कांग्रेसी जवाहर चौक पर एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे।

उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में अपनायी गई क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये उत्पन्न आर्थिक संकट से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में तब्दील हो गई है। देश में बेहताशा बढ़ती हुई महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओ पर हो रहे निरंतर व उत्तरोत्तर अत्याचार, बलात्कार-सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उनकी निर्मम हत्याओं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है।

भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। लिहाजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त घेराव-मार्च आयोजित किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News