गुंडों को सबक सिखाने पार्षद, महिलाओं के साथ वार्ड के नागरिक हुए एकत्र

गुंडों को सबक सिखाने पार्षद, महिलाओं के साथ वार्ड के नागरिक हुए एकत्र

इटारसी। बालाजी मंदिर क्षेत्र और पुराना कस्तूरबा नगर में अपराधियों के बढ़ते हौसलों ने एक बार फिर आमजनता को असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया है। क्षेत्र में एक बार फिर टपोरी अपराधी सिर उठा रहे हैं।

कल शाम सोनू मेहरोत्रा से गुंडा नामक अपराधी ने गाली गलौच और मारपीट की थी। इसके बाद आज गांधीनगर क्षेत्र में ईदगाह मस्जिद के सामने खुलेआम शराब पी रहे दो युवकों ने गोपाल एल्युमिनियम, रवि विस्वास और एक फुल्की वाले से जमकर मारपीट और गाली गलौच की। साथ ही रिपोर्ट करने पर जान से मरने की धमकी भी दी।

आज बालाजी मंदिर क्षेत्र में सभापति पार्षद राकेश जाधव ने मोहल्ला विकास समिति व वार्डवासियों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया। बैठक में लोगों ने कहा कि अगर ऐसे ही अपराधियों के हौसले बढ़ते रहेंगे और वो अपराध करेंगे तो पुलिस के शांत रहने से मजबूरन हमें सड़कों पर आकर डंडा उठाना पड़ेगा। वही जाधव ने कहा कि किसी भी रूप में क्षेत्र में अपराध बढ़ते हैं और पुलिस कुछ नहीं करती है, तो हम समाज के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे।
पुलिस अधिकारी एसआई केएन रजक ने सभी को आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बढऩे नहीं दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!