इटारसी। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज आयुक्त शिक्षा केन्द्र भोपाल, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया।संगठन के नगर उपाध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी ने बताया कि होशंगाबाद जिले में आरटीई के तहत वर्ष 2021-2022 जून महीने से निशुल्क अशासकीय स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसको लेकर होशंगाबाद जिले के गरीब परिवारों के बच्चों को एवं अभिभावकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, शिक्षा विभाग के माध्यम से बैनर, फ्लेक्स, अनाउंसमेंट आदि के माध्यम से प्रचार किया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक इन गरीब परिवारों के बच्चों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर उमेश कुमार चौधरी नगर उपाध्यक्ष, राजा प्रजापति नगर अध्यक्ष, शशिकला रैकवार नगर महामंत्री, सन्नी घावरी, पुष्पेंद्र काकोरिया आदि उपस्थित थे।