रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

डॉक्टर और नर्स दो ऐसे लोग हैं जिन्हें व्यक्ति जीवंतपर्यंत याद रखता है : कलेक्टर

नर्मदापुरम। सोमवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। अध्यक्षता जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी पर कार्यक्रम प्रभारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम के गणेश उपरारिया ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी वार्ड प्रभारी नर्स को सम्मान स्वरूप उपहार दिया। कलेक्टर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य को केवल नौकरी ना समझें, इसे मानव सेवा के रूप में करें और अपने कार्य को और अच्छा करने का प्रयास करें, क्योंकि डॉक्टर और नर्स दो ऐसे लोग हैं जिन्हें व्यक्ति जीवंतपर्यंत याद रखता है। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफीसर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। सचिव मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अमित परसाई ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जिले के समस्त संगठनों के पदाधिकारी अध्यक्ष संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा नर्मदापुरम पं. रविशंकर दुबे, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण पटैल, जिला अध्यक्ष दिनेश हॉडा, सचिव अमित परसाई, कोषाध्यक्ष अमित डेहरिया, कार्यक्रम प्रभारी गणेश उपरारिया, विवेक पटवा, प्रकाश डेहरिया, संजीव दुबे, सतीश पटेल, पंकज सोनकिया, शंकर कीर, अनामिका वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार चिकित्सालय की सीनियर नर्सिंग ऑफीसर दुलारी डेहरिया ने व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News