एमजीएम कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन 10 जनवरी को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 जनवरी 2023 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग विभाग में विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले में उद्योग विभाग द्वारा शासन की रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल ने बताया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में 10 जनवरी 2023 को शासकीय एमजीएम कालेज में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला लगाया जाएगा। उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे इस रोजगार मेले का लाभ उठायें।

ये कंपनियां आएंगी मेले में

विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल ने बताया कि मेले में करीब 9 कंपनियां मौजूद रहेंगी जो योग्यतानुसार उम्मीदवारों का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि ट्राइडेंट बुदनी, वर्धमान बुदनी, सक्सेस स्टेयर्स, आराध्यास ट्रेडिंग, स्वतंत्र मेगा भर्ती नर्मदापुरम, वर्कतुण्ड एसोसिएट, नवकिसान, एंजेल कॉल सेंटर और वेलस्पनई जैसी कंपनियां आ रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!