इटारसी। बुधवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने प्राप्त शिकायत के निराकरण करते हुए इटारसी स्थित सीएम राइस हाईस्कूल की बसों का निरीक्षण किया।
जांच में बस के अंदर दूसरे दरवाजे का फर्स टूटा हुआ पाया गया, मीटर तथा स्पीड गवर्नर बंद पाया गया, बस को चलने लायक नहीं पाए जाने की स्थिति में स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी गई कि जब तक बस निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती है, तब तक बस का संचालन नहीं किया जाए। स्कूल प्रबंधन ने लिखित में आरटीओ अधिकारी को आश्वासन दिया।
आरटीओ टीम को बसों में कमी पाए जाने पर 1 बस बिना परमिट जब्त को गई तथा 1 अन्य बस में सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर फिटनेस निरस्त की कार्यवाही की गई। इटारसी केसला मार्ग पर सुबह से आरटीओ जांच दल ने यात्री तथा मालवाहक वाहनों की जांच की जिसमें 3 वाहनों में कमी पाए जाने पर 6000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि स्कूल बसों तथा छोटे बड़े यात्री वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी।