---Advertisement---

दस्तक अभियान में 1 लाख 12 हजार से अधिक बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं उनके उपचार प्रबंधन के लिए जिले में दस्तक अभियान (Dastak Abhiyan) 18 जुलाई से सुचारू है। जिसे अब 7 सितम्बर तक बढ़ा दिया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) द्वारा दस्तक अभियान की सघन मॉनिटरिंग (Monitoring) की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य में अमले को अभियान के दौरान प्रत्येक बच्चे की स्क्रीनिंग (Screening) किए जाने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dehalwar)ने बताया की दस्तक अभियान में आज तक संपूर्ण जिले में 1,12, 424 बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हुई हैं, जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान और त्वरित उचित प्रबंधन किया है ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। दस्तक अभियान के अंतर्गत दस्तक दल एएनएम, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता द्वारा 1011 गांव में घर-घर जाकर 95643 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई है।

जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1,39,480 बच्चे हैं जिनमें से 126292 बच्चों की पोर्टल (Portal) में एंट्री हो गई है, स्क्रीनिंग बच्चों में 909 कुपोषित बच्चे पाए गए है,जिनमें से 266 बच्चे एनआरसी ((NRC)) में भर्ती होकर उपचारत हैं। शेष बच्चे चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार ले रहे हैं। एनीमिया के 67,773, दस्त रोग के 662, निमोनिया के 239 एवं जन्मजात विकृति के 352 बच्चे दस्तक अभियान के अंतर्गत खोजे हैं जिनको संस्था में चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत उपचार दिया जा रहा है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!