होशंगाबाद। पिछले चौबीस घंटों के दौरान शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई जबकि शेष संभाग में मौसम मुख्यत:शुष्क ही रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान (Highest temperature) 37 डिग्री सेल्सियस होशंगाबाद और नौगांव में दर्ज किया गया है।
होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से कहीं अधिक, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस मंडला और धार में दर्ज किया गया। वर्षा की जहां तक बात करें तो होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं और शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। शहडोल, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।