इटारसी। ब्लाक मुख्यालय केसला के गोमतीपुरा में गत रात्रि करीब 7 से 8 बजे के बीच एक मकान में लगी आग में मकान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी, अभी यह पता नहीं चल सका है। आगजनी में घर सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख होने से परिवार सड़क पर आ गया।
केसला के गोमतीपुरा में शशांक वर्मा और शिवांग वर्मा के मकान में गत रात्रि 7-8 बजे आग लग जाने से परिवार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। यदि जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा नहीं मिला तो परिवार परेशान हो जाएगा। वर्मा परिवार का कहना है कि इस आगजनी में उनका सबकुछ समाप्त हो गया।
मकान के साथ बिछाने-ओढऩे, पहने के कपड़े, मोबाइल, घर में रखा अनाज जैसे गेहूं, धान और महुआ भी जलकर राख हो गये। सूचना पर दमकल पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो गया था। आज सुबह पटवारी ने पहुंचकर पंचनामा तैयार किया है। शशांक वर्मा दो भाई और तीन बहनें, माता-पिता हैं। ऐसे में उनके रहने का बंदोवस्त तत्काल होना चाहिए और आर्थिक मदद भी जल्द मिले यह मांग भाजपा नेता दिनेश मेहतो ने की है।