इटारसी में आज 6 पॉजिटिव (corona Positive), 2 होशंगाबाद, एक बाबई

इटारसी। जिले में आज अभी तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 6 इटारसी (Itarsi) के हैं, दो होशंगाबाद (Hoshangabad) और एक बाबई (Babai) का मरीज है। इटारसी में पांच सूरजगंज, एक सोनासांवरी का मरीज है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. AK Shivani) ने बताया कि सोनासांवरी के मरीज का सेंपल यहां इटारसी में लिया गया था जबकि शेष सभी के सेंपल चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में हुए हैं और सभी मरीज चिरायु भोपाल में ही भर्ती हैं।
TAGS Babaicorona positiveDR AK SHIVANIDr. Shyama Prasad Mukherjee Government HospitalHot NewsMMORedesign