इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने आज शहर में तीन वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड 18 में पार्षद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा (Hannu Banjara) के साथ यहां बन रही सडक़ का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां वार्ड की जनता से कहा कि वे निर्माण कार्य को देखें और कहीं कुछ कमी दिखे तो वे उन्हें शिकायत करें।
इसके अलावा वार्ड 11 में पार्षद अमित विश्वास (Amit Vishwas) के साथ अभी बनी नाली का निरीक्षण किया। इसी तरह वार्ड में बनी पुलिया निर्माण को जाकर देखा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने तीनों ही स्थानों पर नागरिकों से कहा कि वे सभी अपने अपने एरिया में होने वाले सरकारी निर्माण का निरीक्षण करें और जहां गुणवत्ता की कमी नजर आए, वहां उन्हें शिकायत दर्ज कराएं।