शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्त में, कई चोरियों का खुलासा

पिपरिया। थाना पिपरिया पुलिस ने तीन दिन में बस स्टैंड में इटारसी के पास चांदौन निवासी महिला के जेवर चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पिपरिया में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हो गया है। यह चोर गिरोह किराए का मकान लेकर वारदात को अंजाम देते थे। उल्लेखनीय है कि थाना पिपरिया में 11 दिसंबर 23 को सलोनी राय निवासी ग्राम चांदौन, थाना पथरौटा जिला नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 08 दिसंबर 23 को बस स्टैंड पिपरिया से अपने मायके ग्राम दहलवाड़ाखुर्द जा रही थी, तभी किसी अज्ञात अरोपी ने बैग में रखे सोने के हार एवं चांदी की पायल चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित हुई। 11 दिसंबर 23 के दरम्यिानी रात्रि में पुलिस टीम कस्बा भ्रमण के दौरान पिपरिया में फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार एक एलएडी बल्ब बेचने वाला व्यक्ति मिलने पर जिसे संदेह की स्थिति में अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछा। उसने अपने नाम बब्लू पिता राधेलाल अहेरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उप्र बताया।

सख्ती पूछताछ करने पर 08 दिसंबर 23 को बस स्टैंड पिपरिया से चोरी गये सोने के हार एवं चांदी की पायल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मैं एवं अन्य 06 लोग पिपरिया में लोहिया वार्ड पिपरिया में किराये के मकान में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं । 08 दिसंबर को मैं एवं मेरे साथी गौरव शर्मा ने मिलकर बस स्टैंड पिपरिया से एक सोने का हार एवं चांदी की पायल बैग से चोरी की है, एवं 04 माह पहले मैं एवं मेरे साथी जितेन्द्र अहेरिया ने मिलकर मंगलवारा चौराहा के पास एक रेडीमेट कपड़ों की दुकान में चोरी की थी। बब्लू के अन्य साथी गौरव शर्मा एवं जितेन्द्र अहेरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिन्होंने भी अपना जुर्म स्वीकार किया।

बब्लू अहेरिया के साथ रह रहे अन्य साथी मुकेश अहेरिया, हरिकिशन अहेरिया, चंद्रवीर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि हमारे द्वारा 04 माह पहले मंगलवारा चौराहा के पास स्थित मार्केट दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उपरोक्त चोर गिरोह के सभी आरोपी बब्लू पिता राधेलाल अहेरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस उप्र, गौरव पिता महेश चंद्र शर्मा उम्र 28 साल निवासी महन थाना हाथरस जिला हाथरास उप्र, हरिकिशन पिता गजेन्द्र अहेरिया 19 साल, ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस, मुकेश पिता गजराज सिंह अहेरिया 19 साल, ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस, चंद्रवीर पिता रमेशचंद 22 साल, सिकंदर राव हाथरस उप्र, चेतंद्रर पिता सूरज पाल अहेरिया, 35 साल ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस, जितेन्द्र पिता राजेन्द्र अहेरिया 28 साल, मिर्जापुर जिला हाथरस को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से एक सोने का हार, चांदी की पायल एवं नगदी 40,000 रुपए जब्त कर थाना पिपरिया के अपराध 50 536/23 धारा 379 भादवि, 316/23 धारा 379 भादवि एवं अपराध कं0 296/23 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इस सफलता में निरीक्षण गिरीश त्रिपाठी, एसएसपी, किशन उइके, रामचन्द्र खातरकर, भागचन्द्र धुर्वे, प्रकाश राजपूत, गणेश राय, अजमेर सिंह, विनोद वि_रिया, चन्द्र प्रकाश साहू, राममोहन रजक, रामेश्वर उइके, प्रआर पूनम सिंह, विजय, शिवशंकर, मनोहर दायमा अफसर खान, अमरदास, विकास मेहरा, सुनील चौधरी, नीलेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!