इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को अपने गृह निवास इटारसी आ रहे हैं। इस दौरान वे अपने परिवारिक मित्रों एवं कांग्रेसजन परिवारों से भेंट करने उनके घर जाएंगे।
जिला पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश गांधी ने श्री अग्रवाल का रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 11:00 बजे इटारसी आगमन, दोपहर 1:00 बजे रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट तथा शाम को 5:00 बजे गांधी स्टेडियम में चियर्सक्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।