होशंगाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस(World Mental Health Day) के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर(Mental health camp) का आयोजन 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के मन कक्ष में किया गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक(Civil Surgeon cum Chief Hospital Superintendent) होशंगाबाद ने बताया कि पर्याप्त भोजन न करना या अधिक भोजन करना, अधिक नींद या कम नींद आना, खुद को लोगों और गतिविधियों से दूर रखना, निराश, असहाय महसूस करना, भ्रमित, भुल्लकड़, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, बेचेनी, दुखी होना, स्वयं को नुकसान पहुँचाने के विचार आना, बच्चों/युवाओं/ बुजुर्गो की भावनात्मक समस्याएं, सीमा से अधिक उत्तेजना या चचंलता मानसिक बीमारी के सामान्य लक्षण है। उक्त लक्षण से संबंधित व्यक्ति जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में प्रात: 9 बजे से उपस्थित होकर अपनी जॉच एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।