मेरी माटी मेरा देश : वार्डों से संग्रहित हुई इटारसी की माटी जाएगी राजधानी दिल्ली

Post by: Rohit Nage

  • – नगरपालिका परिषद ने अभियान के तहत लगाए पौधे किया वीर शहीदों को नमन
  • – रविवार को 6 स्थानों पर किया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra), पार्षगण व भाजपा कार्यकर्ता, शहर के नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पहला आयोजन जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर मिटटी संग्रहण का हुआ। यहां वार्डों से आई मिट्टी को माटी अमृत कलश में संग्रहित किया। यह मिट्टी से भरा हुआ कलश पहले कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम (Collector Office Narmadapuram) और यहां से दिल्ली (Delhi) भेजा जाएगा। यहां पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में पौधरोपण और वीर शहीदों की प्रतिमा स्थल पहुंचकर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, पार्षद जिमी कैथवास, शुभम गौर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भरत वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, शहबाज बैग, आशुतोष अग्रवाल, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो, नगर महामंत्री राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, आशीष मालवीय, संदीप तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक निर्मल, सोहनलाल बाबरिया, पप्पू तिवारी, गोविंद मेहतो, गौरव बड़कुर, सौरभ मेहरा, शुभम सिंह राठौड़, शुभम पटेल, गोपी बंजारा, आर्यन पटेल, चिंटू सेन, सुधीर गुप्ता, मनीष गालर, दीपू अग्रवाल, सन्नी बतरा, कार्यालय अधीक्षक नपा संजय सोहनी, असलम खान, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, बिट्टू बोहरा, शैलेष योना सहित अन्य मौजूद थे।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अभियान के तहत देश-भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों की मिट्टी जिला मुख्यालय पहुंचेगी और यहां से देश की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा। अस्पताल में किया पौधरोपण- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में देशी प्रजाति के पांच पौधे लगाए। इस अवसर पर अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद था। शहीदों को किया नमन- कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर पहुंच उन्हें नमन किया। यहां नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और यहां भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!