मोदी आर्मी बनी नगर सुरक्षा समिति ने सौंपा आवेदन

स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का किया आग्रह

इटारसी। मोदी आर्मी(Modi army) बनी नगर सुरक्षा समिति(Nagar suraksha samiti) के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीएम(SDM) और नगरपालिका सीएमओ(Nagarpalika Cmo) एवं थाना प्रभारी(TI) को आवेदन सौंपा। आवेदन कोरोना महामारी में इटारसी होशंगाबाद क्षेत्र के नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर दिया गया। समिति के जिलाअध्यक्ष प्रदीप प्रजापति(Pradeep Prajapati) ने बताया कि विगत दिनों कोरोना महामारी(Covid-19*) में जब देश सम्पूर्ण लॉकडाउन(Total Lockdown) के दौर से गुजर रहा था। उस समय इटारसी प्रशासन में प्रशासनिक अधिकारियों की कमी के चलते नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने हमेशा की तरह इटारसी के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में भी परिजनों की चिंता न करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। नगर रक्षा समिति के सदस्यों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस(Independence day) पर उचित पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि नगर रक्षा समिति में 44 सदस्य हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!