- – पट्टा वितरण कार्यक्रम, संजीवनी क्लीनिक और ई लायब्रेरी के भूमिपूजन में कांग्रेस पर बरसे विधायक
- – न्यास कॉलोनी में वार्ड 13 में 25 लाख से बनेगी संजीवनी क्लीनिक और 10 लाख से ई लायब्रेरी
इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) वार्ड 13 एवं 14 में 30 पट्टों का वितरण कार्यक्रम व संजीवनी क्लीनिक (Sanjeevani Clinic), ई लायब्रेरी (E-Library) भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा मेरी बहनों कार्यक्रम में आने के पहले सोच रहा था कि लेट हो रहा हूं, पहुंचते ही आपसे क्षमा मांगूगा। लेकिन सोचा कि इन कांग्रेसियों ने आपको 60 साल पट्टे के लिए इंतजार कराया, इसके मुकाबले तो कुछ भी नहीं है।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि मोदी सबके पक्के मकान बने इसकी गारंटी देते हैं, शिवराज (Shivraj) महिलाओं को सशक्त करने की गारंटी देते हैं। अब एक गारंटी आपको भी देनी होगी, वह यह है कि इन दोनों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनाए रखना है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि शहर में जितने भी कांग्रेसी भू माफिया है, अतिक्रमणकारी हैं, सबके अतिक्रमण तोडें जाएंगे। साथ ही कहा कि आज आपको पट्टे मिल गए हैं, आपसे प्रार्थना है कि आप पैसे किसी को मत देना। यह भाजपा की सरकार है, यह सेवा के लिए आई है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि इटारसी की पहली ई लायब्रेरी आपके क्षेत्र में बन रही है। कल से ही काम भी शुरु हो जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने यहां गरीब नागरिकों को ब्लेकमेल (Blackmail) किया। यहां का एक कांग्रेस (Congress) नेता लगातार आपको पट्टे न मिले इसके लिए आपत्ति लगाता रहा। यह कांग्रेस का चरित्र है। वह आपको डराकर, धमकाकर पैसे मांगता है, आप एक पैसा भी उसे मत देना। हम उस माफिया (Mafia) के अतिक्रमण तोडेंग़े। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur) ने कहा कि भू माफिया नेता यहां लोगों को ब्लेकमेल करता है। ऐसे नेताओं का साथ न दें। उसने जो रोड पर अतिक्रमण किया है वह टूटेगा।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, सभापति व पार्षद वार्ड 13 अमृता मनीष ठाकुर, पार्षद वार्ड 14 संजय ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, सभापति प्रतिनिधि राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, अभिषेक तिवारी, राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे सहित अन्य मौजूद थे। संचालन अभिषेक तिवारी ने किया।
30 पट्टों का वितरण हुआ
पट्टे वितरण कार्यक्रम में 30 पट्टों का वितरण किया। यह सभी वार्ड 14 में निवास करते हैं। इसी तरह वार्ड 13 में यहां 25 लाख रुपये लागत से बनने वाली संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष ने किया। शहर की पहली ई लायब्रेरी जो कि 10 लाख रुपये लागत से बन रही है, उसका भी भूमिपूजन किया गया।