रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

Trouble Shooter Cup: भोपाल ने किया होशंगाबाद का किला फतेह

होशंगाबाद। नर्मदा अपना अस्पताल ट्रबल शूटर कप 2021 (Narmada Apna Hospital Trouble Shooter Cup 2021) का फाइनल मुकाबला जेके शारिक भोपाल ने जीता और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल ट्रिपल इक्के होशंगाबाद ने जीत लिया। भोपाल ने बाड़ी इलेवन को और होशंगाबाद ने बनखेड़ी को सेमीफाइनल में पटखनी देकर फाइनल की दावेदारी पेश की थी।
फाइनल मुकाबला काफ रोमांचक रहा, दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्शक हालांकि अपनी स्थानीय टीम ट्रिपल इक्के जुमेराती होशंगाबाद के पक्ष में दिखे और ढोल-ढमाके साथ लेकर आये थे। फाइनल मुकाबला जेके शारिक भोपाल और ट्रिपल इक्के होशंगाबाद में ट्राफी को लेकर रोमांचक दौर तक चला और अंत में भोपाल 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा। मैन ऑफ द मैच बंटी के 17 गेंदों में 40 रन टीम की जीत के लिए मूल्यवान रहे। विजेता टीम 100000 की अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि के हकदार बनी। उपविजेता बनकर 50000 की दूसरी बड़ी इनामी राशि होशंगाबाद की टीम को मिली। मैन ऑफ द सीरिज ट्रिपल इक्के होशंगाबाद के प्रतिभावान खिलाड़ी सनी रहे जिन्हें पुरस्कार में एक चमचमाती स्पोट्र्स सायकल दी गयी। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर ट्रिपल इक्के के गोलू रहे और बेस्ट बैट्समैन बन्टी भोपाल से रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवा मोर्चे के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व भाजपा मध्यप्रदेश के मंत्री राहुल कोठारी ने आयोजन समिति के मार्गदर्शक व संरक्षक डॉ. राजेश शर्मा (Sanyojak Dr. Rajesh Sharma), आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रांशु राने (Organizing Committee President Pranshu Rane) के साथ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के इस मैदान को देखकर मुझे किसी भी महानगरीय क्रिकेट ग्राउंड की छवि दिख रही है। वे यहां आकर और दर्शकों का हुजूम देखकर अभिभूत हैं। अतिथि के रूप में पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), राजेंद्र ठाकुर (Rajendra Thakur), महेंद्र चौकसे (Mahendra Chouksey) भी उपस्थित रहे।

देखें मैच जीते इनाम कांटेस्ट
इस कॉन्टेस्ट के पहले ईनाम 5100 की राशि हलवाई चौक निवासी शुभम को दी गयी। दूसरे 2100 व 1100 रुपये के दर्शकों के इनाम आयोजन समिति ने दिए। पत्रकारों से चर्चा में डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि यह हमारा छोटा सा प्रयास नर्मदापुरम की प्रतिभाओं को मंच देने का था और जिसमें हम बहुत हद तक सफल भी हुए क्योंकि ट्रिपल इक्के होशंगाबाद इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनी। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि ट्रबल शूटर वेलफेयर सोसाइटी, नर्मदा अपना अस्पताल ट्रबल शूटर कप सीजन 2 को जल्दी ही मूर्त रूप देगी। आयोजन समिति के सदस्यों सुनील कुमार राठौर, धर्मेंद्र संकत, महेश मेशकर, पंकज मलैया, अनूप शर्मा, गौरव नायक, संजय पटेल, जयंत चौहान, शैलेन्द्र सिंह, सचिन सुग्रीव नेने, विनीत गौर, अम्पायर फजल एवं बंटी, स्कोरर जीवेश बामने, कुणाल ककोडिया, दीपेश बामने, कॉमेंट्री विकास यादव, हितेश पुरोहित, गोविंदा सैनी, आलोक राजपूत, किरिष, नीरज मेषकर, सौरभ संतोरे, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मनोज सारन का डॉ राजेश शर्मा व प्रांशु राने ने धन्यवाद दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News