बच्चे के जन्मोत्सव में पूजन-भंडारे के साथ पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

शोभापुर। देवीधाम तालाखेड़ी में शारदा माता (Sharda Mata Temple) के मंदिर में जन्मोत्सव पर हुई पूजन, हवन और भंडारे के साथ पौधरोपण पाश्चात्य सभ्यता के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए एक प्रयास माना जा सकता है। आज के दौर में मनाए जाने वाले जन्मोत्सव में आधुनिकता के बोलबाले को ऐसे प्रयासों से एक आधार मिलने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता है।

शोभापुर में पत्रकार दंपति वर्षा संदीप चतुर्वेदी (Varsha Sandeep Chaturvedi) ने उनके बेटे प्रिंस के जन्म दिवस के अवसर पर विशुद्ध वातावरण में पूजन हवन आदि के साथ कन्या और ब्राह्मण भोजन के साथ भंडारे का अयोजन रखा। आयोजन में पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सोहागपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पिपरिया, (Pipariya) सोहागपुर (Sohagpur) और नर्मदापुरम (Narmadapuram), रायसेन (Raisen) के पत्रकारों के साथ जन प्रतिनिधि, आम नागरिक उपस्थित हुए। पौधा रोपण के दौरान के दौरान इंटेलिजेंस विभाग से अनिल मिश्रा (Anil Mishra) व एसडीएम अखिल राठौर (Akhil Rathore) ने पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर उपस्थित लोगों को सकारात्मक संदेश दिये।

एसडीओपी मदन मोहन समर ( Madan Mohan Samar) ने प्रकृति प्रेम के अपने अनुभव साझा किए। उपरोक्त अधिकारियों ने अपने संदेश में मुख्य रूप से एक बात कही कि प्रकृति का बचाव में हर छोटा प्रयास जरूरी है, क्योंकि आज प्रकृति के बढ़ते दोहन में सिर्फ और सिर्फ हमारे प्रयास, संदेश सहायक हो सकते हैं। पौधा रोपण और भंडारे में उपस्थित सभी अधिकारियों पत्रकारों, इष्ट मित्रों का आभार माना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!