पुलिस को मिली नए साक्ष्य, साइबर एवं नागरिक सुरक्षा कानून की ट्रेनिंग

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, नए साक्ष्य कानून, नए सायबर कानून को लेकर आज रविवार को पुलिस अधिकारियों को यहां कवि भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑडिटोरिम) में प्रशिक्षण दिया। नए कानून से पुलिसकर्मी और अधिकारी परिचित हों, विभिन्न मामलों में कार्रवाई कर सकें, इसे लेकर हुई कार्यशाला में एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देश पर इटारसी और सिवनी मालवा अनुभाग के थाना इटारसी, पथरोटा, रामपुर, केसला, डोलरिया, सिवनी मालवा, शिवपुर थाने में पदस्थ 95 आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के महिला पुरुष पुलिसकर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी सिवनी मालवा राजू रजक, डीएसपी महिला सेल कुंवर सिंह मुकाती, थाना प्रभारी अनूप उइके, गौरव सिंह बुंदेला, केसला प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। दो चरणों में जारी यह प्रशिक्षण सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। करीब तीन चरणों में जारी प्रशिक्षण शिविर का अगला चरण अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस अधिकारियों को संविधान के तहत निर्मित नए कानूनों से अवगत कराने के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे पुलिस को विवेचना के दौरान मदद मिल सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!