स्कूली बच्चों को पौधरोपण अभियान से जोड़ेंगे प्राइवेट स्कूल

Post by: Aakash Katare

– एक बच्चा, एक पेड़ अभियान चलेगा

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) जल्दी ही अपने ग्रीन सिटी अभियान से स्कूली बच्चों को भी जोड़ेगी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने इस संबंध में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों से इस संबंध में चर्चा की।

बैठक में तय हुआ कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private school Association) से जुड़े स्कूल संचालक अपने-अपने स्कूलों में पौधरोपण करेंगे। इसके अलावा पुलिस कॉलोनी के तीन ओर सड़क किनारे पर पौधा रोपण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नगर पालिका (Private School Association Municipality) के सहयोग से कराएगा।

बैठक के दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज, नगर अध्यक्ष मोहम्मद जफर सिद्दीकी, प्रशांत जैन, नटवर पटेल, नीलेश जैन, विजय अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, मनोज पटेल मौजूद थे।

एक बच्चा, एक पेड़ अभियान चलेगा

बैठक में स्कूल एसोसिएशन (School Association) ने तय किया कि स्कूल में जितने भी बच्चे हैं, प्रत्येक को एक बच्चा एक पेड़ को लगाने और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही उनके अभिभावकों के साथ भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!