इटारसी। स्वतंत्रता (Freedom) के 75 वे वर्ष में देश भर में आज़ादी के अमृत महोत्सव (Freedom’s Amrit Festival) के आयोजन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में हो रहा है।
शासकीय निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला इटारसी (Government Girls Higher Secondary School, Itarsi,) में भी शाला प्राचार्य अखिलेश शुक्ल के निर्देशन में छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सक्रिय सहभागिता दी जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गायन, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण पूजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों (Freedom Fighters) के संघर्ष एवं वीरों की गाथाओं पर आधारित उद्बोधन आदि कार्यक्रम हुए। अंत में, शिक्षकों के निर्देशन में छात्राओं द्वारा हर घर झंडा, घर-घर झंडा के नारे के साथ एक रैली शाला प्रांगण से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक (State Bank), अग्रवाल भवन (Agrawal Bhawan), सब्जी मंडी (Vegetable Market) होते हुए शाला परिसर में समाप्त हुई।