इटारसी। त्योहारी सीजन, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-मुजफ्फरपुर-उधना के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09013 उधना – मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 11, 18 एवं 25 नवम्बर 2023 को उधना स्टेशन से रात्रि 22:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 08:20 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 14:35 बजे, सतना 16:20 बजे और तीसरे दिन भोर 04:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर – उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर 2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 22:20 बजे, कटनी 23:35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन जबलपुर 01:30 बजे, इटारसी 05:30 बजे और सायं 17:00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट : यह गाड़ी नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।