इटारसी। नई गरीबी लाइन (new garibi line) में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार भवानी पिता रामदास खड़ोतिया ने शिकायत दर्ज करायी है कि काली मंदिर के पास नई गरीबी लाइन में धनराज और राजा ने उसके साथ गाली गलौच कर, मारपीट की और चाकू मारा तथा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इधर धनराज पिता खुमान सिंह विसोपिया ने भी भवानीशंकर के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।