ट्रेनों से जेवर चुराकर उन पर गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लोन उठाते थे

ट्रेनों से जेवर चुराकर उन पर गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लोन उठाते थे

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में जेवर चुराने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है।

जारी प्रेस नोट में जीआरपी ने बताया कि रात में ट्रेनों, स्टेशनों व विशेष कर महिलाओं के साथ हो रही चोरियों की घटनाओं की रोकथाम व खोज के लिए पुलिस अधीक्षक रेल हितेष चौधरी के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल प्रतिमा एस मैथ्यू एवं उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में जीआरपी इटारसी द्वारा चेकिंग, गश्त और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी कर दो संदिग्धों को आरपीएफ की मदद से 11 जून को पकड़ा था। संदिग्धों ने अपने नाम गोरमा राउल उर्फ रामदास पिता बाइधर राउल उम्र 46 वर्ष निवासी मिठवानी थाना भद्रक जिला भद्रक उडीसा एवं अर्जुन सिंह जाटव ऊर्फ पिता रघुवर दयाल जाटव उम्र 27 साल निवासी बागदा बारोली अहीर थाना सासगंज जिला आगरा बताए। आरोपियों ने मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड भद्रक उड़ीसा में जेवरातों को गिरवी रख कर गोल्ड लोन एवं भ्द्रक उड़ीसा में श्रीधर सोनी एवं बबीना उप्र में पंकज सोनी को माल बेचना बताया था। आरोपी श्रीधर सोनी से कुल 3 अपराधों में एवं आरोपियों द्वारा गिरवी रखे मणप्पुरम से 11 मामलों में बरामदी की गई। मामलों का मुख्य आरोपी पंकज सोनी जिससे मामलों का शेष मशरुका बरामद किया जाना है, अभी फरार है जिसके मिलने पर माल बरामदगी की कार्यवाही की जाएगी।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!