सन एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सन एकेडमी हाई स्कूल पुरानी इटारसी का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 29 जनवरी की शाम 5:30 बजे सुदामा मैरिज गार्डन पुरानी इटारसी में होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, शाला संचालन समिति के संरक्षक सदस्य शिव किशोर रावत रहेंगे।

इनको मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम में सुंदरलाल पटेल की स्मृति में गुरुदेव सम्मान विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कुसुम साहू को प्रदान किया जाएगा। संचालक नटवर पटेल द्वारा स्थापित नींव का पत्थर सम्मान बारेलाल पटेल को, सचिव श्रीमती बरखा पटेल द्वारा स्थापित सेवा सम्मान सिटी थाना इटारसी शहर के नगर निरीक्षक राम स्नेह चौहान को प्रदान किया जाएगा।

इनको पुरस्कार मिलेंगे

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, 20 बेस्ट पैरंट्स अवार्ड और विगत दिनों शाला द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के 314 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों के 188 पुरस्कार विद्यालय परिवार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। शाला के संचालक नटवर पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!