रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बाल भिक्षावृत्ति की रोक हेतु न्यास कालोनी के पास झुग्गी और ओझा बस्ती में सर्वे

इटारसी। बाल भिक्षावृत्ति रोकने शासन के निर्देश पर सर्वे किया जा रहा है। आज महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने न्यास कालोनी के पास झुग्गी बस्ती और ओझा बस्ती में सर्वे किया और घर-घर जाकर बच्चों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने परिवारों को समझाइश दी कि यदि किसी परिवार का कोई बच्चा भीख मांगने के लिए जाता है, तो उसकी जानकारी तुरंत दें।

सर्वे के दौरान बताया गया कि किसी भी परिवार का बच्चा भीख मांगने नहीं जाता है। ओझा बस्ती के कुछ बच्चे जो पहले भीख मांगते थे, वह अब सरकारी हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे हैं। शासकीय कन्या शाला के प्रधान पाठक महेश रैकवार ने बच्चों से स्कूल की जानकारी भी ली कि कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता हो तो बताएं उनका एडमिशन तत्काल किया जाएगा। लेकिन लगभग सभी बच्चों का एडमिशन स्कूलों में हैं। परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने भी झुग्गी क्षेत्र में जाकर परिवार और बच्चों से बातचीत की और भिक्षावृक्ति के दुष्परिणाम बताए।

उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो बच्चों से भी भीख मंगवाते हैं, उन पर शासन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से एलएचवी वंदना राज ने सभी परिवारों से सहयोग की आशा की है, क्योंकि भीख मांगने वाले बच्चों का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। पूरी टीम के द्वारा झुग्गी,ओझा बस्ती में सर्वे किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता विनम्र लौवंशी, एएनएम सरोज मेहरा, शिवानी झलिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, पूजा गौर, ज्योति मडैय़ा, रेखा मालवीय, सहायिका उषा रैकवार, आशा परोची का सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News