रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तवा ब्रिज मरम्मत का कार्य शुरू, 15 जून तक यातायात प्रतिबंधित

इटारसी। तवा ब्रिज (Tawa Bridge) की मरम्मत का काम प्रारंभ हो गया है। काम प्रारंभ होने के कारण अब ब्रिज पर 15 जून तक हर प्रकार का ट्रैफिक (Traffic) रोक दिया गया है।  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने यातायात प्रतिबंध करने का आदेश जारी किया है आज से प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि तवा ब्रिज से यातायात प्रतिबंधित अवधि के दौरान भारी वाहनों के आवागमन के लिए मार्गों का डायवर्सन (Diversion) किया है।

ऐसा रहेगा अब ट्रैफिक

पिपरिया, जबलपुर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुए भोपाल, इंदौर की ओर जाएंगे। सोहागपुर, बाबई से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले वाहन व्हाया बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए भोपाल, इंदौर के लिए, बाबई से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए इटारसी, बैतूल की ओर, बाबई से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से बाबई की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया इटारसी मंडी, धौंखेड़ा, बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए बाबई की ओर, नर्मदापुरम/ भोपाल से बाबई की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए बाई की ओर, बाबई से इटारसी , बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान, धोखेड़ा होते हुए इटारसी/बैतूल की ओर, बाबई से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बाबई, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से बाबई , पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर , नर्मदापुरम , भोपाल से बाबई , पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर डायवर्ट तथा भोपाल से बाबई, पिपरिया, जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया गडरिया नाला, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर डायवर्ट किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News