इटारसी। रेस्ट हाउस (Rest House) के पास स्थित चौपाटी (Chowpatty) की एक खानपान की दुकान से अज्ञात चोरों ने बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। घटना में दुकान संचालक को करीब पंद्रह हजार रुपए की चपत लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल राठौर पिता बसंत राठौर, 32 वर्ष, निवासी पंजाबी मोहल्ला (Punjabi Mohalla) ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि चौपाटी पर उसकी न्यू राठौर फास्टफूड ( Fastfood) सेंटर नाम से चाईनीज (Chinese) खानपान की दुकान है। 2 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। आज सुबह 10 बजे जब आकर देखा तो दुकान से दो नग बड़े जर्मन के बर्तन, एक मोमोस (Momos) का बर्तन नहीं मिले। अज्ञात ने यह सामग्री चुरा ली है। इसमें उसे करीब पंद्रह हजार रुपए की चपत लगी है।