इटारसी। चार लोगों ने एक खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगी तार की फैंसिंग (Fencing) काटकर फसल काटकर ले गये। विरोध करने पर फसल मालिक किसान (Kisan) के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दे दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। घटना 25 से 28 मार्च के बीच की है, किसान ने रामपुर (Rampur) थाने में दो दिन बाद शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सनखेड़ा (Sankheda,) में मॉडर्न स्कूल (Modern School) के सामने स्थित डॉ. मंगल सिंह पिता हरनाम सिंह राजपूत के खेत से सनखेड़ा निवासी अशोक सिंह राजपूत, गोविन्द राजपूत, राहुल प्रताप सिंह और रविन्द्र प्रताप सिंह ने तार की फैंसिंग उखाड़कर फैंक दी और फसल की चोरी कर ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।