11 केवी लाइन एवं उपकेंद्रों का होगा मेंटेनेंस, इन क्षेत्रों में 4 घंटे नहीं मिलेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत 33/11 के वी कोठी बाजार (Kothi Bazaar) उपकेन्द्र का रखरखाव कार्य 10 सितंबर 2023 को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाना है जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी।

प्रबंधक (शहर) मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मेंटेनेंस (Maintenance) के दौरान टेलीफोन एक्सचेंज फीडर (Telephone Exchange Feeder) अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज, एसपीएम इंटकवेल (SPM Intwell), होम साइंस कॉलेज (Home Science College) आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी।

इसी प्रकार कलेक्ट्रेट फीडर अंतर्गत कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, आरसीसी मॉल आदि क्षेत्र एवं सेठानी घाट फीडर अंतर्गत सेठानी घाट, एसपी ऑफिस के पास, मोरछली चौक, इतवारा बाजार, तार आहाता, एकता चौक, सराफा चौक आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक बाधित रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!