होशंगाबाद। चोरों ने एक घर में धावा बोलकर नगदी और जेवर सहित हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। घटना छोटी पहाडिय़ा के पास साईं हिडन पार्क कालोनी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना होशंगाबाद के अंतर्गत छोटी पहाडिय़ा के पास स्थित साईं हिडन पार्क कॉलोनी निवासी महेन्द्र कीर पिता केदार सिंह कीर 32 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके निवास से अज्ञात ने एक सोने का हार कीमत 13 हजार रुपए, एक चांदी की पायल कीमती दो हजार रुपए और 50 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।