शांतिधाम स्थित प्रतिमा के समक्ष हजारों ने ग्रहण किया फलाहारी प्रसाद

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांति धाम महादेव प्रतिमा के समक्ष विशाल भंडारे का आयोजन दानदाताओं के सहयोग से शांति धाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति द्वारा किया गया। दानदाताओं ने भंडारे की पर्याप्त सामग्री दी। शांति धाम समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में बीती रात से ही सामग्री निर्माण चल रहा था। ग्यारह क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी एवं मही का प्रसाद वितरित किया गया।

मोहल्ले की महिलाओं और युवतियों ने यहां रंगोली बनायी। प्रात: काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे भगवान के दर्शन करने। प्रदीप वर्मा और उनकी पूरी टीम ने फलहारी प्रसाद सामग्री बनाईं। शांति धाम के प्रबंधक घनश्याम तिवारी एवं जीवन कहार, प्रीतम कहार ने भगवान भोलेनाथ, मलकामाई एवं शमशान की पूजा की। शमशान की ताजी चिता की राख भोलेनाथ को अर्पित की।

अधिवक्ता रमेश के साहू, महेंद्र पचौरी, सुनील दुबे, अमित मौर्य, ओमप्रकाश कैथवास, सुरेंद्र राजपूत एवं शांतिधाम कर्मचारी श्रीमती सीताबाई, प्रभाकर, धनराज, लोकेश, आकाश ने पूर्ण सहयोग किया। शांति धाम समिति के सदस्य प्रमोद पगारे ने दानदाताओं एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!