इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद द्वारा मुस्कान बालिका गृह इटारसी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवेंद्र कुमार सेन जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे एवं पीडि़त प्रतिकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में संजय भलावी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इटारसी ने बच्चों को कहानी के माध्यम से बताया कि किसी पर भी निर्भर न रहते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल कैसे बनाएं। सनातन सेन जिला विधिक सहायता अधिकारी ने सालसा और नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।
ज्योति पीए लेबर इंस्पेक्टर ने श्रम विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मुस्कान संस्थान के प्रबंधक मनीष ठाकुर एवं संचालिका रितु राजपूत, जिनेंद्र कुमार अधिवक्ता इटारसी और श्रम विभाग के अधिकारी उबी राज उपस्थित रहे।