इटारसी। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे स्वर्गीय दीपक ओझा के पुण्य स्मरण दिवस पर परशुराम भवन में सर्व ब्राह्मण समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं हनुमान चालीसा और राम धुन का आयोजन किया। इस अवसर पर सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व दीपक ओझा का अचानक देहावसान हो गया था। उनकी स्मृति में सर्व ब्राह्मण समाज एवं स्नेही स्वजनों ने परशुराम भवन में धार्मिक आयोजन किया जिसमें जितेंद्र ओझा, अभिषेक ओझा, आस्तिक ओझा सहित प्रमोद पगारे, मुरली मनोहर दीक्षित, अभिषेक तिवारी, अक्षय तिवारी, मनोज मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, शरद दीक्षित, राकेश दुबे, चिराग परसाई, आलोक दीक्षित, राकेश सेन सहित बड़ी संख्या में स्नेही एवं स्वजन उपस्थित थे। धार्मिक आयोजन समाप्त होने के पश्चात 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं स्वर्गीय दीपक ओझा को श्रद्धांजलि दी गई।