इटारसी। सिटी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे करीब डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक कीमत का 8 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। विगत कुछ दिनों से इटारसी शहर में अवैध गांजा अन्य राज्य से तस्करी कर यहां आने की सूचना मिल रही थी।
एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मित्र एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को तत्काल कार्यवाही करते अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में थाना इटारसी के पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियों की टीम बनाकर गांजा तस्करों के खिलाफ मुहिम प्रारंभ की। टीम ने तत्परता से कार्य करते आज गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी नफीस खान पिता रसीद खान उम्र 29 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला इटारसी के कब्जे से व्यंकटेश नगर से न्यू यार्ड पहुंच मार्ग में तीन पुलिया के पास इटारसी से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए कीमती 8 किलो ग्राम गांजा जब्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। टीम में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में थाना इटारसी के सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश टेटवार, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद धुर्वे, शेख अबरार, आरक्षक ब्रजलाल नरें, हरीश डीगरसे, आकाश बारस्कर, राहुल उघड़े, अंकित गौर, जोशवा मसीह, राजेश पवार, प्रधान आरक्षक कैलाश मालवीय, आरक्षक राजू जाट की सराहनीय भूमिका रही है।